फिल्म आवारा और उसके गाने का असर केवल भारत तक सीमित नहीं रहा. यह गाना पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया. खासकर सोवियत संघ और चीन जैसे देशों में इस गाने ने धूम मचाई. रूस में तो यह गाना बच्चों की जुबान पर चढ़ गया, और रेडियो मॉस्को पर यह गाना अक्सर बजता था.