Ayodhya Deepotsavॉ

Akhilesh Yadav On Ayodhya Deepotsav

‘क्रिसमस से सीख लो’ से ‘करोड़ों दीये खरीदेंगे’ तक… एक ही रात में अखिलेश का डैमेज कंट्रोल या 2027 का मास्टर प्लान?

Ayodhya Deepotsav: अखिलेश ने समय रहते डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. राज्य में प्रजापति समाज करीब 3.47 फीसदी है. हर चुनाव में प्रजापति समाज (कुम्हार या पॉटर कम्युनिटी) भी चुपके से बड़ा रोल निभाता है. ये OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) का हिस्सा हैं, जिनकी अनुमानित आबादी यूपी में 40-50 लाख है.

ज़रूर पढ़ें