Ayodhya Deepotsav: अखिलेश ने समय रहते डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. राज्य में प्रजापति समाज करीब 3.47 फीसदी है. हर चुनाव में प्रजापति समाज (कुम्हार या पॉटर कम्युनिटी) भी चुपके से बड़ा रोल निभाता है. ये OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) का हिस्सा हैं, जिनकी अनुमानित आबादी यूपी में 40-50 लाख है.