रामलीला में इस बार रावण का कुतुबमीनार (238 फीट) से भी ऊंचा पुतला बनाया गया था. रावण, उसके भाई कुंभकरण और पुत्र मेघनाथ के साथ ही पूरी लंका का दहन होना था लेकिन जिला प्रशासन ने रावण दहन की परमिशन नहीं दी है.