Ayodhya Rape Case: बुलडोजर एक्शन से पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके थे. इससे पहले मोईद खान की बेकरी को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया है. रेप कांड के आरोपी मोईद खान के इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ढहाने में डेढ़ से दो घंटे का समय लग सकता है.
बाबूराम निषाद ने आगे कहा कि सरकार उनके (आरोपियों) खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि कई पीढ़ियां याद रखेंगी... मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि आर्थिक सहायता राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया जाए.
Shivpal Yadav: शिवपाल ने कहा कि अयोध्या में उप चुनाव होने वाला है, इसलिए मामले को हवा दी जा रही है. भाजपा से जुड़े लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम करा सकते हैं. ऐसे में जहां-जहां उपचुनाव होने हैं, वहां-वहां सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सावधान रहना चाहिए.
Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख ने जौनपुर में एक लड़की से हुए रेप की घटना का जिक्र करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की और कहा कि अगर आरोप झूठे साबित होते हैं तो उस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की.
आरोप है कि दोनों आरोपियों ने दुकान के अंदर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और पूरी घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया. वीडियो को लीक करने की धमकी देकर वे नाबालिग का दो महीने से अधिक समय तक यौन शोषण करते रहे.