पाकिस्तान के इन चार तानाशाहों ने सत्ता में रहते हुए मुल्क को अपने ढंग से चलाया, लेकिन उनके आखिरी दिन त्रासदी, गुमनामी, और रहस्यों के साये में बीते. अयूब की तन्हाई, याह्या की बदनामी, जिया का रहस्यमयी अंत और मुशर्रफ की बीमारी. ये कहानियां बताती हैं कि सत्ता का अहंकार और जनता की अनदेखी आखिरकार अपने ही जाल में फंस जाती है.