B Praak: पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले युवक ने अपने आपको लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा बताया.
Ranveer Allahbadia Controversy: लोग रणवीर के इस टिप्पणी पर अब भी भड़के हुए हैं. आम से लेकर खास तक रणवीर के सपोर्ट में कोई नहीं उतरा है. वहीं अब इस फूहड़ टिप्पणी से राष्ट्रिय सनातन सेना भड़क गई है. राष्ट्रीय सनातन सेना ने वीडियो जारी कर कहा है कि जो भी व्यक्ति रणवीर का मुंह काला करेगा उसे एक लाख का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.