बदर का केस अकेला नहीं है. इससे पहले टफ्ट्स यूनिवर्सिटी की छात्रा रूमेसा ओज़टर्क और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र मोहसेन महदावी को भी ऐसे ही आरोपों में हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में रिहा किया गया. सेंटर फॉर कॉन्स्टीट्यूशनल राइट्स ने कहा, "ट्रंप प्रशासन ने इमिग्रेशन नियमों का गलत इस्तेमाल करके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया."
2012 में बदर की दोस्ती यूसुफ के परिवार से हुई. यूसुफ की बेटी मफज से बदर का करीबी संपर्क बढ़ा. मफज बदर के कामों को ट्रांसलेट करती थी और दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती का रिश्ता मजबूत हुआ. बदर ने 2014 में मफज से शादी के लिए प्रस्ताव दिया, लेकिन शुरुआत में यूसुफ ने इसे ठुकरा दिया.