2012 में बदर की दोस्ती यूसुफ के परिवार से हुई. यूसुफ की बेटी मफज से बदर का करीबी संपर्क बढ़ा. मफज बदर के कामों को ट्रांसलेट करती थी और दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती का रिश्ता मजबूत हुआ. बदर ने 2014 में मफज से शादी के लिए प्रस्ताव दिया, लेकिन शुरुआत में यूसुफ ने इसे ठुकरा दिया.