Chhattisgarh: जशपुर जिले के बगीचा में एक अनोखी मछली मिली है. ये मछली दोड़की नदी से निकली जिसका आकार, रंग अजीब था. ऐसा बताया जा रहा कि ये मछली अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाने वाली "सकरमाउथ कैट फिश" है. इसे देखकर सभी लोग हैरान है.