मोहम्मद यूनुस कई बार भारत के पूर्वोत्तर राज्यों का जिक्र कर चुके हैं. मार्च में यूनुस ने चीन को बंगाल की खाड़ी में इन्वेस्टमेंट का न्योता दिया था. जो कि भारत के 'चिकन्स नेक' के काफी करीब है.
देश में चल रही हिंसा के बीच अब यूनुस के कंधों पर शांति बहाल और आम चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. नियुक्त किए गए लोगों में BELA की सीईओ सईदा रिजवाना हसन, महिला कार्यकर्ता फरीदा अख्तर, ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) सखावत हुसैन और पूर्व विदेश सचिव तौहीद हुसैन शामिल हैं.