कैश लेन-देन के नियम भी बदल गए हैं. कई बैंकों ने अब महीने में बिना शुल्क के नकद जमा करने या निकालने की सीमा 5 बार से घटाकर सिर्फ 3 बार कर दी है. अगर आप इस सीमा से ज़्यादा बार पैसे निकालते हैं या जमा करते हैं, तो हर बार आपको 150 रुपये का भारी-भरकम चार्ज देना पड़ रहा है.