Ed Sheeran: रविवार, 9 फरवरी को ग्रेमी अवॉर्ड विनर ब्रिटिश सिंगर एड शीरन बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे. इस परफॉर्मेंस के दौरान पुलिस ने उनका शो रोक दिया. बेंगलुर पुलिस का कहना है कि सिंगर की टीम ने स्ट्रीट शो के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं लिया था.