Bhopal CMHO

Symbolic picture.

कागज के कप में चाय-कॉफी पीने से हो सकता है कैंसर! भोपाल CMHO ने की ये अपील

सीएमएचओ ने अपील करते हुए लिखा, 'प्रिय नागरिकों कागज के कपों का बहिष्कार करें. स्वास्थ्य और पर्यावरण को बचाएं. हाल के अध्ययनों से पता चला है कि जिस कागज के कप में आप चाय या कॉफी पीते हैं. वह आपके स्वास्थ्य के लिए चिकनाई युक्त जहर है.'

ज़रूर पढ़ें