प्रधानमंत्री के काफिले में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के चयन के लिए भी विशेष योग्यताएं रखी गई थी. कारकेड के ड्राइवरों के सिलेक्शन के लिए सबसे अहम पात्रता थी, कि वे किसी तरह का कोई भी नशा ना करते हों. इसके अलावा उनकी उम्र 50 साल से कम हो और साथ ही में 7-8 साल का अनुभव हो.