सूत्र कहते हैं, नीतीश चुपके से दबाव बना रहे हैं, क्योंकि 2020 का घाव ताजा है. अगर चिराग (Chirag Paswan) बगावत करें, तो दलित वोट 5-6% पासवान समुदाय JDU के घाव को कुरेद देंगे. यानी, अगर चिराग पासवान, इस बार बगावत करेंगे तो निश्चित ही नीतीश कुमार की राजनीति के लिए यह खतरा है.