CG News: बिलासपुर में शहर सरकार की नई टीम लगभग तैयार है. इस बार 14 सदस्यों को मेयर इन काउंसिल(MIC) में जगह दी गई है. इस टीम में कुछ पुराने तो कुछ नए चेहरे शामिल हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर निगम पिछले दो दिन से अतिक्रमण हटा रहा है. चांटी डीह के मेलापारा में 50 साल पुराने उन मकानों को तोड़ने की कार्यवाही जारी है जहां कथित तौर पर अवैध कब्जा है.