एक महीने पहले कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद नड्डा को नए प्रमुख के चुने जाने तक बीजेपी की कमान संभालने के लिए कहा गया था. केंद्रीय मंत्री के कार्यकाल को बढ़ाने का प्रस्ताव पिछले साल आयोजित भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पारित किया गया था.
BJP President: जेपी नड्डा को कैबिनेट में शामिल होने के बाद से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. इस बार भी करीब दर्जन भर लोगों का नाम भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए चल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक जेपी नड्डा ही बीजेपी की कमान संभालेंगे. बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव सितंबर तक होने की संभावना है.