Blackout -Mock Drill

A blackout was imposed in Gujarat during the mock drill.

सायरन बजते ही जम्मू-कश्मीर,गुजरात समेत 6 राज्यों में ब्लैक आउट; पाकिस्तान से सटे स्टेट्स में मॉक ड्रिल

ये मॉक ड्रिल ऑपरेशन शील्ड के तहत ये दूसरी बार अभ्यास किया गया है. सायरन बजते की कई इलाकों में ब्लैक आउट किया गया. इस दौरान घायलों को बचाना, आग लगने पर फायर ब्रिगेड समेत कई अन्य रिस्पॉन्स किए गए. मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को जागरुक किया गया.

ज़रूर पढ़ें