Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दीये वाले बयान को लेकर उत्तर प्रदेश में भी सियासी गरमा गई है. पूर्व BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना राहुल गांधी से करते हुए कहा कि अखिलेश के पास भी सलाहकार गलत आ रहे हैं.
Pappu Yadav: बृजभूषण सिंह ने पप्पू यादव को जम कर सुनाया. बृजभूषण ने पप्पी यादव का नाम लिए बिना कहा, 'अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं. बहुत बड़े बाहुबली हैं. तीन-चार कुंतल का वजन है उनका. अब मांगने लगे सुरक्षा.. क्यों बयान दिया, बिना बयान दिए काम नहीं चलता है?
Badlapur Encounter Case: कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अक्षय शिंदे को मारकर बीजेपी नेताओं को बचाया वैसे ही बृजभूषण सिंह को बचाया गया है. यहां न्याय अलग और वहां का कानून अलग है क्या?
भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कोई भी भाजपा उम्मीदवार हरा देगा. उन्होंने कहा कि यदि पार्टी इजाजत देगी तो वह फोगाट के खिलाफ प्रचार करने हरियाणा जाएंगे.
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अपने जवाब में विनेश और साक्षी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. नई दिल्ली के डीसीपी दिल्ली देवेश महला ने कहा, "पीएसओ को फायरिंग और प्रशिक्षण अभ्यास के लिए बुलाया गया था."