Bronco Test

bronco test

क्या है Bronco Test? जो यो-यो टेस्ट के बाद बदलेगा भारतीय टीम की फिटनेस

Bronco Test: भारतीय क्रिकेट टीम अब अपनी फिटनेस रेजीम में ब्रोंको टेस्ट शामिल करेगी. यह निर्णय टीम के नए फिटनेस और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रूक्स के सुझाव पर लिया गया है. एड्रियन ले रूक्स इससे पहले भी 2002-03 में भारतीय टीम के फिटनेस कोच रह चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका व IPL टीमों के साथ भी काम कर चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें