BSF jawan in Pakistan's custody

BSF jawan PK Sahu and his wife Rajni.

पाकिस्तान की हिरासत में BSF जवान, गर्भवती पत्नी बोली- बहुत टेंशन में हूं, मुझे बॉर्डर पर जाना है

पश्चिम बंगाल के रिशरा के रहने वाले पीके साहू BSF की 182वीं बटालियन तैनात थे और पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान गलती से सरहद लांघ कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए. जिसके बाद पाकिस्तान की सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

ज़रूर पढ़ें