UP News: बुलंदशहर के कैलावन गांव स्थित श्मशान के पास शुक्रवार यानी 11 जुलाई को लोगों ने कार सुनसान जगह पर पेड़ के नीचे खड़ी देखी. लोगों को इस कार पर शक हुआ, उन्होंने पास जाकर पड़ताल की तो पता चला कि उसमें पुरुष और महिला आपत्तिजनक हालत में हैं
पुलिस ने राजेश को बुलंदशहर के अहार थाना क्षेत्र में घेर लिया था. पुलिस को देखते ही बदमाश ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवावी फायरिंग की. जिसमें इंस्पेक्टर वाईबी सिंह और एक सिपाही को गोली लगी है.
सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर और एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डीएम और एसएसपी ने मुस्लिम समाज के धार्मिक नेताओं से बातचीत कर मामला शांत करने का प्रयास किया. पुलिस ने इस दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ जांच-पड़ताल की जा रही है.-