सिर्फ नौकरी ही नहीं, सरकार ने खेलों को भी नई उड़ान देने का फैसला किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समग्र 'खेलो भारत नीति 2025' को मंजूरी दी है. यह नीति 1984 और 2001 की पुरानी खेल नीतियों की जगह लेगी.
मंगलवार को हुई मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट मीटिंग के बाद पशु पालन मंत्री लखन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गाय और भैंस पालने के लिए सरकार सब्सिडी भी देगी.
मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "आज दो नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लाजपत नगर से साकेत G ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी. इसमें आठ स्टेशन होंगे."