Delhi Metro: केबल चोरों ने दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली ब्लू लाइन पर इस चोरी को अंजाम दिया है. दिल्ली-नोएडा वाली ये ब्लू लाइन सबसे बिजी ब्लू लाइन में से एक है. केबल चोरी की जानकारी खुद दिल्ली मेट्रो ने दी है. दिल्ली मेट्रो ने एक्स पर तार चोरी की घटना बताते हुए परिचालन में देरी की बात कही है.