तट रक्षक बलों को एक खुफिया सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एयर कशन्ड व्हीकल (ACV) को तैनात किया गया, जो समुद्र में तस्करी का पता लगाने के लिए विशेष रूप से इस्तेमाल होता है. इस वाहन ने 'फर्स्ट आइलैंड' के पास खोजबीन शुरू की, जहां कुछ संदिग्ध पैकेट देखे गए.