CDS Anil Chauhan

CDS General Anil Chauhan

‘युद्ध में नुकसान नहीं रिजल्ट मायने रखता है’; CDS बोले- 8 घंटे में ही सीजफायर के लिए PAK हुआ मजबूर, कर दिया फोन

CDS जनरल अनिल चौहान मंगलवार को पुणे यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने सोचा था कि भारत को 48 घंटे में घुटनों पर ले आएंगे लेकिन भारत ने 48 घंटों की लड़ाई 8 घंटे में ही पूरी कर ली. जिसके बाद पाकिस्तान ने फोन करके सीजफायर करने के लिए कहा.

CDS told many important things regarding the India-Pakistan war.

क्या पाकिस्तान से युद्ध के दौरान भारत के फाइटर जेट को नुकसान हुआ था? CDS अनिल चौहान ने कह दी ये बड़ी बात

CDS ने कहा, 'हमने बिना किसी रोक-टोक के पाकिस्तान के अंदर घुसकर उनके हवाई ठिकानों पर हमला किया. हम पाकिस्तान की सुरक्षा में सेंध लगाकर अंदर गए और सटीक हमले किए. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौरान कोई भी परमाणु खतरा नहीं था.'

ज़रूर पढ़ें