गाजियाबाद में पुलिस ने CEIR की मदद से 1200 फोन बरामद किए. इनमें से 70 फोन तो देश के अलग-अलग हिस्सों से कूरियर के जरिए वापस आए. मिसाल के तौर पर, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का फोन 16 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में ऑटो में चोरी हुआ था, छह महीने बाद पुलवामा से कूरियर के जरिए वापस आया.