CG Chawal Utsav: छत्तीसगढ़ में 1 से 7 जून तक ‘चावल उत्सव’ मनाया जाएगा. इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा.