Father-Son Political Rivalry: बिहार की राजनीति में परिवारवाद कोई नई बात नहीं, लेकिन पिता-पुत्र का अलग-अलग दलों से मैदान में उतरना जरूर चर्चा का विषय है. गिरधारी यादव सत्ताधारी जेडीयू के साथ नीतीश कुमार के खेमे में हैं, जबकि चाणक्य ने विपक्षी RJD का दामन थामा है.