Chhath Puja 2024: नहाए-खाए और खरना के बाद इस महापर्व में आज संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. आज पहले भगवान सूर्य और छठी मईया की उपासना के साथ गंगा में खड़े होकर व्रती शाम सूर्य को अर्घ्य देती हैं.