CG News: देशभर समेत छत्तीसगढ़ में भी छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया. छठ पर्व के चौथे और समापन के दिन व्रतियां सूर्योदय होने से पहले ही घाट और तालाबों में एकत्र हुई. सभी ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की.
सायंकाल में सूर्य देव अपनी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं. इसलिए छठ पूजा में संध्या अर्घ्य के समय सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा को अर्पित कर उनकी उपासना की जाती है.