Mythological Story: वीर योद्धा कर्ण न केवल अपनी बहादुरी और दानशीलता के लिए जाने जाते हैं, बल्कि सूर्य देव के प्रति उनकी अटूट भक्ति भी प्रसिद्ध है. कर्ण का जन्म माता कुंती को सूर्य देव के आशीर्वाद से हुआ था. कुंती ने अविवाहित होने के कारण समाज के डर से कर्ण को नदी में बहा दिया था, लेकिन सूर्य की कृपा से कर्ण में दिव्य शक्ति और तेज था.