RCB financial aid: RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम हादसे में जान गंवाने वाले 11 फैंस के परिवारों को 25-25 लाख की मदद देने का ऐलान किया है. जश्न के दौरान मची भगदड़ ने जीत की खुशी को मातम में बदल दिया था.
CG News: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB) की विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास अचानक मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने घटना को लेकर क्रिकेट एसोसिएशन पर ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने कहा, 'मैं इस घटना पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता हूं. BJP इसपर राजनीति कर रही है. महाकुंभ के दौरान भी भगदड़ हुई थी. लेकिन ऐसे हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.'
भगदड़ से पहले टीम को देखने के लिए फैंस बड़ी तादाद में पहुंचे थे. हादसे के दौरान के कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि RCB फैंस किस तरह कार, पेड़ और दीवार पर चढ़े हुए थे. वहीं हादसे पर कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार ने कहा है कि भीड़ बेकाबू थी.