CJI गवई ने कहा कि जजों को वकीलों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि अदालतें दोनों की साझा जगह हैं. उन्होंने जूनियर वकीलों को भी नसीहत दी, "कई बार देखता हूं कि 25 साल का वकील कुर्सी पर बैठा होता है और जब 70 साल के सीनियर वकील आते हैं, तो उठता भी नहीं. थोड़ी तो शर्म करो, सीनियर का सम्मान करो."