धार की नौगांव प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति की प्रबंधक रुचिका परमार ने बताया कि उनकी समिति में 2508 सदस्य हैं. रुचिका परमार ने कहा कि समिति का लगभग 15 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार होता है.