MP News: पूरे प्रदेश में 75 ड्रग्स इंस्पेक्टर फील्ड पर हैं. भोपाल स्थित ड्रग्स विभाग के हेड ऑफिस में स्टाफ की भारी कमी है. स्टाफ को अंगुलियों पर गिना जा सकता है. यही स्टाफ ऑफिस में भी काम कर रहा है और यही स्टाफ दवा दुकानों पर चेकिंग भी करेगा.
Tamil Nadu Cough Syrup Case: श्रेसन कंपनी का मालिक डॉक्टर जी रंगनाथन इस घटना के बाद से फरार है. उसके घर पर भी ताला लटका हुआ है. मध्य प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, राजस्थान और केरल ने 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप को बैन कर दिया है
MP News: स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि हम जिम्मेदारी स्वीकारते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने ऐसा कृत्य किया है उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ है. एसआईटी भी गठित की गई है, ऐसे संगठित अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
Cough Syrup Case: धानी डेहरिया की मौत की वजह किडनी फेल होना बताया जा रहा है. धानी के पिता नवीन डेहरिया ने बताया कि नागपुर रेफर करने से बेटी का इलाज परासिया में डॉक्टर प्रवीण सोनी से कराया था. धानी को भी कोल्ड्रिफ सिरप दिया गया था, जो जांच के घेरे में है
MP News: भारत सरकार के 2023 के निर्देश के अनुसार क्लोरफिनिरामाइन फिनाइलफिराइन एचसीएल वाले कफ सिरप को 4 चार से कम उम्र के बच्चों को नहीं देना चाहिए. इसके साथ ही कफ सिरप की बोतल पर चेतावनी भी लिखी होनी चाहिए. एमपी में जिस 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत हुई, उसमें भी यही कॉम्बिनेशन था
MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोमवार को छिंदवाड़ा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों से हालचाल जाना. इसके साथ ही पटवारी ने सीएम से पीड़ित परिजनों के लिए एक-एक करोड़ की सहायता राशि की मांग की
छत्तीसगढ़ में भी कोल्ड्रिफ सिरप को लेकर ड्रग विभाग ने जिलों को सतर्कता बरतने का निर्देश जारी कर दिया है. इसके लिए सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर की टीम को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है.
Cough Syrup Case Timeline: राज्य सरकार ने 4 अक्टूबर को मृतकों बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया. इसके साथ ही छिंदवाड़ा के परासिया अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सस्पेंड भी कर दिया
MP News: इस मीटिंग में मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी दवाओं की बिक्री और दुरुपयोग को रोकना है जिससे बच्चों की जान को खतरा है
MP News: सीएम मोहन यादव भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से दोपहर करीब 1 बजे छिंदवाड़ा के रवाना होंगे. छिंदवाड़ा एयरस्ट्रिप से परासिया के लिए जाएंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सीएम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे