Indian Agriculture Crisis: किसान भाई सोचते हैं कि बोरी भर रासायनिक उर्वरक (NPK) डाल दो, फसल लहलहाएगी. लेकिन हकीकत उलटी है. रासायनिक खाद पौधे को फटाफट एनर्जी देती है, पर मिट्टी के अंदर छिपे छोटे-छोटे योद्धा, केंचुए, अच्छे बैक्टीरिया और फफूंद को मार डालती है.