Custom Milling Scam: कस्टम मिलिंग घोटाले के मामले में मनोज सोनी की रिमांड आज खत्म हुई. वहीं ED ने मनोज सोनी को PMLA कोर्ट में पेश किया. सुनवाई के दौरान ED ने न्यायिक रिमांड की मांग की थी. कोर्ट ने मांग को स्वीकार करते हुए मनोज सोनी को 28 मई तक जेल भेज दिया.
Custom Milling Scam: 4 मई को ED मनोज सोनी को फिर कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि मनोज सोनी खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव रह चुके है. मनोज सोनी कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए हैं.