वीडियो के वायरल होने के बाद मामला पूरी तरह से सार्वजनिक हो गया. पुलिस ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी. वीडियो में दिख रहा था कि स्वीटी बूरा ने दीपक का गला दबाया था, और परिवार के सदस्य और पुलिस के लोग बीच-बचाव के लिए आगे आए. बाद में पुलिस ने स्वीटी बूरा, उनके पिता महेंद्र और मामा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. अब यह मामला कानूनी दांव-पेच और पुलिस की जांच के घेरे में है.