Bihar Defence Manufacturing Hub: बिहार में डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत ऐसी विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्रियां तैयार की जाएंगी, जो चीन और पाकिस्तान समेत देश की सभी सैन्य अभियानों में इस्तेमाल हो सकेंगी.
यह मेटामटेरियल एक सरफेस क्लोकिंग सिस्टम है, जो इमेजिंग टेक्नोलॉजी जैसे राडार, सैटेलाइट, इंफ्रारेड कैमरा, वूंड सेंसर और थर्मल इमेजर से सैनिकों और उपकरणों को छुपा सकता है. इस कपड़े के उपयोग से दुश्मन को यह पहचानना लगभग असंभव हो जाता है कि इसके पीछे क्या है.