Tag: Devotional Story

देवी दुर्गा

जब देवी दुर्गा ने देवताओं के अहंकार को किया था चूर-चूर, रोचक है कहानी

वायुदेव तेजपुंज के पास पहुंचे और उन्होंने अपनी शक्ति का अभिमान करते हुए कहा, "मैं अतिबलवान हूं, मैं ही प्राणों का स्रोत हूं, और मेरी शक्ति के आगे किसी की भी नहीं चल सकती." यह सुनकर तेजपुंज रूपी देवी दुर्गा ने वायुदेव से कहा, "अगर तुम सचमुच इतने शक्तिशाली हो, तो इस तिनके को हिलाकर दिखाओ."

ज़रूर पढ़ें