लुंगी एनगिडी की फुल टॉस गेंद सीधे ब्रेविस के पैर पर जा लगी और अंपायर ने आरसीबी की अपील के बाद आउट करार दे दिया. समय खत्म होने के बाद ब्रेविस को डीआरस लेने का मौका भी नहीं दिया गया. जो विवाद का कारण बना गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने साउथ अफ्रीका के डिवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल कर लिया है. ब्रेविस को चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह मौका दिया गया है.