मामला यहीं नहीं रुका. बकरीद से ठीक पहले धुबरी में कुछ पोस्टर नजर आए, जिन्हें 'नबीन बांग्ला' नामक संगठन ने लगाया था. इन पोस्टरों में धुबरी को बांग्लादेश में मिलाने की बात कही गई थी. यह खबर सुनकर लोगों का गुस्सा और भड़क गया.