DIGIPIN: डिजिटल इंडिया की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए DIGIPIN- Digital Postal Index Number नामक नया डिजिटल एड्रेसिंग सिस्टम लॉन्च किया है.
इस डिजिटल सिस्टम में पते को रजिस्टर करने का एक स्टैंडर्ड तरीका होगा. लोग अक्सर अपना पता अलग-अलग तरीके से लिखते हैं, जिससे दिक्कत होती है. अब एक तय फॉर्मेट में पता लिखा जाएगा, जिसे डिजिटल तरीके से वेरिफाई किया जा सकेगा.