फेसबुक ने केवल सोशल नेटवर्किंग के मायने नहीं बदले, बल्कि एक नई डिजिटल संस्कृति का निर्माण किया. अब हर किसी के पास एक डिजिटल आइडेंटिटी थी – प्रोफाइल, फोटो, पोस्ट, और अपडेट्स. फेसबुक के एक क्लिक से लोग दुनियाभर में पहुंचने लगे थे.