लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने पंजाव के ओपनर प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया. यह सेलिब्रेशन बीसीसीआई को पसंद नहीं आया और राठी पर मैच फीस का 25% और एक डिमेरिट पॉइन्ट का जुर्माना लगाया है.