साल 1966 में दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की. सायरा उनसे 22 साल छोटी थीं, लेकिन उनकी जोड़ी को बेशुमार प्यार मिला. सायरा बानो ने दिलीप कुमार की जिंदगी में स्थिरता लाईं और हर सुख-दुख में उनका साथ निभाया.