नीरज ने मैच की शुरुआत 88.44 मीटर के थ्रो से की थी, जो अपने आप में शानदार था. लेकिन तीसरे थ्रो में उन्होंने 90.23 मीटर का धमाका कर सबको चौंका दिया. इस थ्रो के बाद वो पहले स्थान पर थे. लेकिन जूलियन वेबर ने आखिरी मौके पर गेम पलट दिया.