Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आश्रम कांड का खुलासा हुआ है. पाखंडी बाबा तरुण उर्फ कांती अग्रवाल ने डोंगरगढ़ जिले में योग के नाम 'गोवा' जैसी सुविधाएं देकर गंदा काम कर रहा था.
Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर फर्जी बाबा के आश्रम में गंदे काम का खुलासा हुआ है. आश्रम से गांजा, इंजेक्शन, सेक्स टॉय और उत्तेजक दवाइयों समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. साथ ही बाबा कांती अग्रवाल को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं.