Wing Commander Namansh Syal Tribute: विंग कमांडर नमांश स्याल 21 नवंबर को दुबई में हुए एयर शो में शामिल फाइटर प्लेन के उड़ा रहे थे. शो के दौरान ही तेजस विमान क्रैश हो गया, जिसमें विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए.
Wing Commander Namansh Syal: विंग कमांडर नमांश स्याल हैदराबाद एयरबेस पर तैनात थे. स्याल ने हमीरपुर के सैनिक स्कूल से पढ़ाई की थी. वे अपने अनुशासन और बेहतर काम के लिए जाने जाते थे. उनकी पत्नी अफसान भी वायु सेना में अफसर हैं